(www.hapurhulchul.com) जिले को साइबर ठगों ने अपना ठिकाना बना लिया है | आए दिन लोगों से साइबर ठगी की घटनाएं सुनने को मिलती है | अब बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट के एक युवक से साइबर ठगों ने 1.63 लाख रुपये की ठगी कर ली | पीड़ित एक एटीएम से रुपये निकालने आया था और उसका कार्ड मशीन में ही फंस गया | आरोपियों ने पीड़ित के खाते से 11 बार में रुपये निकाल लिए | पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है |
https://hapurhulchul.com/?p=18262
11 अगस्त को बाबूगढ़ छावनी स्थित (Located at Babugarh Cantonment on 11th August)
गांव शाहपुर जट्ट के रहने वाले आदेश ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह 11 अगस्त को बाबूगढ़ छावनी स्थित मुख्य चौराहा पर लगे (HDFC BANK) के एटीएम से 5 हजार रुपये निकालने के लिए आया था | जब उसने रुपये निकाले का प्रयास किया तभी अचानक उसका एटीएम कार्ड मशीन के अंदर ही फस गया | एटीएम मशीन से कार्ड नहीं निकलने के कारण पीड़ित ने मशीन पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दी | कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति ने उसे बताया कि सर्वर में दिक्कत होने की वजह से अभी कार्ड नहीं निकल सकता, मशीन काे ठीक करने के लिए कर्मचारी आएंगे तभी कार्ड बाहर निकल सकेगा | कॉल करने वाले की बातों पर विश्वास कर वह अपने घर आ गया | पीड़ित ने बताया कि साइबर ठगों ने उसके खाते से 10000, 11 बार में 1 लाख 63 हजार रुपये निकाल लिए |
जब वह बैंक में जानकारी करने पहुंचा तो (When he reached the bank for information)
जब पीड़ित ने एटीएम मशीन के ऊपर लिखे नंबर पर फोन करने का प्रयास किया तो फोन नंबर नहीं मिला | थोड़ी देर बाद उसके (Whatsapp) पर फोन आया | जिस पर बताया गया कि बैंक की गलती की वजह से धनराशि काटी गई है | जब वह बैंक में जानकारी करने पहुंचा तो पता लगा कि बैंक ने किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं काटी | जिसके बाद पीड़ित ने बताया कि जब वह रुपये निकाल रहा था तो दो युवक वहां खड़े हुए थे | जो बाद में बाहर सड़क पर खड़ी सफेद रंग की ब्रेजा कार में बैठकर चले गए | थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा |