(www.hapurhulchul.com) अमरनाथ यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जम्मू पहुंच चुके हैं | यात्रा के लिए ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इच्छुक श्रृद्धालुओ को यहां मौजूद पांच काउंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं | यहां काउंटर के अलावा एक टोकन केंद्र भी बनाया गया है |
https://hapurhulchul.com/?p=18096
रजिस्ट्रेशन और टोकन सेंटर की सुविधाएं (Registration and Token Center facilities)
रजिस्ट्रेशन और टोकन सेंटर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की सुविधाओं की तैयारी पूर्ण कर ली गई है | रजिस्ट्रेशन सेंटर से लेकर टोकन सेंटर में भी धूप और सूरज की किरणों से बचने के लिए टीन शेड और टेंट लगा दिए गए हैं | वहीं खाने पीने के साथ सभी सुरक्षा इंतजामां की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है | आइए आपको बताते है कि कैसे श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं |
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए (For offline registration)
यात्रियों को टोकन मिलने के बाद ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन सेंटर जाना होगा | जहां साधु संतों के लिए राम मंदिर और गीता भवन में अलग से सेंटर बनाया गया है | दूसरी तरफ आम श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए वैष्णो धाम, पंचायत भवन महाजन हॉल जम्मू में सेंटर बनाया गया है | आरएफआईडी और केवाईसी सेंटर रेलवे स्टेशन और बेस कैंप भगवती नगर में हैं | बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू शहर से आधार शिविर तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 28 जून शुक्रवार के दिन कश्मीर घाटी के लिए रवाना कर दिया जाएगा | ऑनलाइन अब तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है |
http://UC5fXxdCBTyC59aixNKrAc3g