(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर चार जून को चुनाव की मतगणना कराई जायेगी | इससे पहले चुनाव आयोग और प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है | चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर तैयारियों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए | वही जहां मतगणना कराई जायेगी वहां भी भारी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी |
https://hapurhulchul.com/?p=17266
जिस दिन मतगणना कराई जायेगी (the day the votes will be counted)
नवीन मंडी में मतगणना कराए जाने के निर्देश दिए गए है | जिस दिन मतगणना कराई जायेगी उस दिन नवीन मंडी के गेट नंबर तीन जो की एनएच- नौ बाईपास गढ़-दिल्ली रोड पर स्थित है उस से प्रत्याशी और एजेंट एंट्री करेंगे। मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी लोगो अधिकारी व कर्मचारियों के लिए मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे | मीडियाकर्मियों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी |
इसके साथ ही मतगणना स्थल पर (Along with this, at the counting venue)
मतगणना पंडाल परिसर में अग्निशमन संबंधी भी सभी व्यवस्था रहने वाली है | इसके साथ ही मतगणना स्थल पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जायेगी | भीषण गर्मी एवं लू आदि से बचने के लिए समस्त सुविधाए और आवश्यक दवाओं का प्रबंध भी किया जाएगा | इसके अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी मौजूद रहने वाली है | सीसीटीवी कैमरों और सुबह छह बजे से बिजली व्यवस्था के लिए एक सहायक अभियंता व दो अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगा दी गई है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
तीनों विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग के लिए (For counting of all three assembly constituencies)
तीनों विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी | प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी एवं एक माईक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की जायेगी | कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 29 मई और द्वितीय प्रशिक्षण तीन जून को होगा | हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में यह प्रशिक्षण कराया जाना है | इसके अलावा दो जून को दूसरा रेंडमाइजेशन कराया जाना है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट