(www.hapurhulchul.com) बुलन्दशहर | अवैध मिट्टी खनन कर रहे डंपर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत, हंगामा घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर हुआ फरार, युवक के स्वजनों ने किया हंगामा, पुलिस मौके पर गांव में बन रहे मैरिज होम में अवैध भराव कर रहे थे |
https://hapurhulchul.com/?p=17246
मिट्टी लदा डंपर (earthen dumper)
डंपर, वहीं चैकीदारी करता था मृतक साजिद घटना के वक्त चारपाई पर सो रहा था साजिद, मिट्टी लदा डंपर साजिद के ऊपर चढ़ने से मृतक के भेजे के उड़े चिथड़े पुलिस ने डंपर कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा मृतक का शव, परिजनों ने की मुआवजा की मांग बुलन्दशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव समकोला की घटना, अवैध खनन से पुलिस अनभिज्ञ |
[banner id="981"]