(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे की सौगात यूपी को मिली है | इस कड़ी में जल्दी ही एक और नाम जुड़ने वाला है | देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे बनेगा, जो की 90 किलोमीटर की दूरी को घटाकर 31 किलोमीटर कर देगा | अभी जिस रास्ते को तय करने में 2 से 3 घंटे लगते हैं | वह दूरी सिर्फ 15 मिनट में पूरा हो सकेगी |
https://hapurhulchul.com/?p=17150
दरअसल, हम बात कर रहे हैं (Actually, we are talking)
इतना ही नहीं इस छोटे से एक्सप्रेसवे के बन जाने से यूपी के एयरपोर्ट से 2 राज्य जुड़ जायेगें | दरअसल, हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे की, जिसका निर्माण पिछले साल जून में ही शुरू किया जा चुका है | राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे को जून, 2025 तक यानी अगले एक साल मे पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा |
इसका फायदा (its advantage)
यह यूपी के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट से सीधे फरीदाबाद के सेक्टर 65 से जुड़ेगा | इसका फायदा हरियाणा के गुरुग्राम व अन्य जिलों से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को मिलेगा | कार से इस दूरी को तय करने में महज 15 मिनट का समय लगने वाला है | अभी फरीदाबाद से जेवर तक का सफर पूरा करने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण करने में करीब (Close to construction of this expressway)
एनएचएआई की मानें तो 31 किलोमीटर के इस एक्सप्रेसवे के निर्माण करने में करीब 2,414 करोड़ रुपये खर्च होने वाले है | इसके तैयार होने से एनसीआर में इकनॉमिक एक्टिविटी बढ़ेगी ,इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में भी तेजी आएगी | इसके बनने से सिर्फ फरीदाबाद ही नहीं, गुरुग्राम को भी सीधे जेवर एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी मिलेगी |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट