(www.hapurhulchul.com) हापुड़ गढ़ रोड पर अतरपुरा चौपला स्थित पुरुषोत्तम कांप्लेक्स के बाहर मंगलवार की रात एक युवक स्कूटी सहित खुले नाले में गिर गया | जैसे-तैसे कर लोगों ने युवक और स्कूटी को बाहर निकाला आए दिन हो रहे हादसों से व्यापारियों में गुस्सा भरा है | उन्होंने नाले को जल्द से जल्द बंद कराने की मांग की है |
https://hapurhulchul.com/?p=17078
टूटी पुलिया के कारण (due to broken bridge)
व्यापारी अनुज कुमार ने बताया कि गढ़ रोड पर रविंद्र ऑयल मिल गेट के सामने से एक पुलिया सड़क के दूसरी ओर के लिए निकल रही है, लेकिन पुलिया और नाले के कारण सड़क टूटी हुई है | टूटी पुलिया के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं | शिकायतों के बाद भी नगर पालिका के अधिकारी सही नहीं करा रहे हैं | मंगलवार रात इसी खुले नाले में एक युवक स्कूटी समेत गिर गया | आसपास के लोगों ने युवक व स्कूटी को बाहर निकाला | इस संबंध में एसडीएम व ईओ मनोज कुमार का कहना है कि टूटी पुलिया को सही करा दिया जाएगा। लोगों को परेशानी नहीं होगी |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]