(www.hapurhulchul.com) सोना महंगा होने के बाद भी लोगों में सोने के प्रति आकर्षण कुछ काम नही है | यही वजह है कि पिछले एक साल में अब तक सोने की मांग 46 फीसदी तक बढ़ी है | वजह एक ही है की किसी भी हालात में सोने ने साथ दिया है | 2008 की आर्थिक मंदी में जब सारे सेक्टर धराशायी थे, तब सोने ने अपना 8 फीसदी का रिटर्न दिया था | इससे पता चलता है की सोने में निवेश का कितना फायदा है |
https://hapurhulchul.com/?p=17024
यानि सोने से अब तक (i.e. from sleeping till now)
अगर आपकी दादी ने सन् 1950 में जो दस ग्राम सोना 99 रुपये का खरीदा था,वो आज 74 साल बाद 75000 रुपये प्रति दस ग्राम के आंकड़े को पार कर गया है | यानि सोने से अब तक 700 गुना से ज्यादा का रिटर्न मिला है | वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी से मार्च का दौरान भारत में सोने की मांग 20 फीसदी तक बढ़ गई है | जबकि इसी दौरान सोना करीब 12 फीसदी तक महंगा भी हो गया है |
भारतीयों को सोने से (Indians from gold)
इन तीन महीनों में भारतीयों द्वारा 75 हजार करोड़ रुपये का सोना खरीदा गया है | जिसमे से करीब 11 हजार करोड़ का सोना यूपी में बिक चुका है | भारतीयों को सोने से एक तरह का भावनात्मक लगाव है | सिक्का, गिन्नी, बुलियन के रूप में निवेश आज भी भारत में काफी कम है | परंतु बुरे वक्त में सोना ही काम आया है | इसलिए बढ़ती कीमतों के बावजूद भी सोने की खरीदारी अधिक है |
वर्ष भाव (10 ग्राम)
1950 99 रुपए
1960 111 रुपए
1970 184 रुपए
1980 1330 रुपए
1990 3200 रुपए
2000 4400 रुपए
2010 18500 रुपए
2020 48651 रुपए
2021 50045 रुपए
2022 52950 रुपए
2023 60300 रुपए
2024 75000 रुपए
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट