(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के बाबुगढ़ छावनी में बच्चों ने राहगीरों ने ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगीरों की प्यास बुझाई | ऐसी भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है | ऐसे मे ठंडा पनी मानो अमृत समान है | आज बछलौता रोड स्थित एससीएम व के एन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने संयुक्त रूप से राराहगीरों को मीठा ठंडा शरबत पिलाया |
https://hapurhulchul.com/?p=16945
शिक्षा के साथ साथ सभी स्कूलों में (Along with education in all schools)
शरबत पीकर लोगो ने बच्चों को आशिर्वाद देते हुए कहा कि जहाँ लोग ऐसी गर्मी से परेशान होकर घर से निकलने से भी डरते है वहां स्कूल के बच्चे गर्मी में रहकर आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाकर बडा ही नेक काम कर रहे हैं | शिक्षा के साथ साथ सभी स्कूलों में शिक्षकों को ऐसे ही बच्चों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए | इस मौके पर वीरेंद्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष मनोज कश्यप प्रिंसिपल अंकुर कंसल टीचर मनु शर्मा टीचर देवेंद्र ट्रांसपोर्ट आदि लोग मौजूद रहे |
[banner id="981"]