(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | जनपद हापुड़ में बढ़ती गर्मी से जनपद में बंदर खूंखार होते जा रहे है | बच्चे, युवक, महिलाओं और बुजुर्गो को काटकर जख्मी कर रहे है | मंगलवार को बंदर के हमले से जख्मी बच्चे सीएचसी हापुड़ में पहुंचे तुरंत सबको रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए |
https://hapurhulchul.com/?p=16718
बढ़ती गर्मी के कारण जिले में (Due to increasing heat in the district)
बढ़ती गर्मी के कारण जिले में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है | बंदर लोगो पर हमला कर रहे है और काटकर लोगो को जख्मी कर रहे है | जिसके चलते रोजाना गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए भारी मात्रा में लोग पहुंच रहे है | मंगलवार को बंदरों के हमले से घायल हुए छह बच्चे अस्पताल पहुंचे बंदरों ने बच्चो को कई जगह से काटकर जख्मी किया हुआ था |
बंदरों के आतंक के चलते (due to monkey terror)
चिकित्सकों ने बच्चो को रेबीज के इंजेक्शन लगाए और कुछ आवश्यक टिप्स दिए रोजाना औसतन 90 रेबीज के इंजेक्शन लगाए जा रहे है | बंदरों के आतंक के चलते रेबीज के इंजेक्शन लगवाने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है | सीएचसी में औसतन रोजाना लगभग 90 इंजेक्शन लग रहे है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]