(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | बुधवार 1 मई को रेलवे रोड पर शिवपुरी में मल्हार इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक का उद्घाटन हुआ | जिसको बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाले मशहूर तबला वादक पंडित विजय शंकर मिश्रा, शास्त्रीय गायक दामोदर लाल घोष और एकेपी डिग्री कॉलेज की संगीत विभाग की एचओडी dr. रेखा शर्मा जी ने फीता काटकर इंस्टीट्यूट की शुरुआत की |
https://hapurhulchul.com/?p=16572
म्यूजिक की डायरेक्टर नेहा शर्मा गुप्ता ने कहा कि (Music director Neha Sharma Gupta said that)
मल्हार इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक की डायरेक्टर नेहा शर्मा गुप्ता ने कहा कि यहां पर सिंगिंग के साथ साथ अलग अलग वाद्य यंत्रों जैसे तबला, हार्मोनियम, गिटार, सिंथेसाइजर का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा | दिल्ली और मेरठ से भी जाने माने गायक और संगीतज्ञ इस इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण देने के लिए आयेंगे |
इसके अलावा आज की तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में (Apart from this, in today’s stressful and hectic life)
रेखा शर्मा जी ने कहा कि म्यूजिक में आप करियर तो बना ही सकते हैं, इसके अलावा आज की तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में म्यूजिक एक तरह से थैरेपी का काम करता है | म्यूजिक इंसान के व्यक्तित्व को निखारने, संवारने का काम करता है | इस मौके पर निशांत, सरिता शर्मा, महेश शर्मा, राजेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, संयम गुप्ता, बोदेश शर्मा, रवीश शर्मा, वंदना गुप्ता, पराग, आशुतोष शर्मा, गरिमा, प्रियंका, अर्चना, भुवन,मोनिका, वासु आदि मौजूद रहे |
[banner id="981"]