(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | स्थानीय जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के तत्वावधान में एनुअल फेस्ट – “जोश – 2K24” का भव्य स्तर पर शुभारम्भ दिनांक – 28.04.2024 को जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के , माननीय वाईस चेयरमैन डॉ० हिमांशु सिंघल बतौर मुख्य अतिथि, माननीय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, महानिदेशक प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम आदि गणमान्यों अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया |
https://hapurhulchul.com/?p=16480
डॉ० आयुष सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि (While giving information, Dr. Ayush Singhal said that)
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एनुअल फेस्ट “जोश” 2K24 उत्सव का मुख्य उद्देश्य खुशी, शांति और सद्भाव के साथ परंपरा, संस्कृति और विरासत का जश्न मनाना है | यह उत्सव जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस के विद्यार्थियों को समृद्ध और उत्कृष्ट सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है | इस उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम जैसे कि संगीत, नृत्य, नाटक, स्किट, कॉमेडी, प्रतियोगिताएं, आदि से विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का पूर्ण सर्वागीण विकास करता हैं |
सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए (To promote culture and sports)
संस्थान के माननीय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने कहा कि संस्थान के महानिदेशक प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम ने संस्थान के छात्र छात्राओं के अकादमिक प्रयोगात्मक सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े हुए क्लब्स के अंतर्गत छात्र-छात्राओ को अपनी क्रिएटिविटी प्रदर्शित करने का भरपूर अवसर प्रदान किया है |
छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने क्लब जैसे (Students have their own clubs like)
जे एम् एस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के महानिदेशक प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम ने अध्यनरत एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने व्याख्यान में कहा कि संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने क्लब जैसे – ट्रडिंशनल क्लब (बी.ए., बी.कॉम. व बी.एस.सी.), मैनेजमेंट क्लब (बी.बी.ए.), टेक्निकल क्लब (बी.टेक, पॉलिटेक्निक, एम.बी.ए, व एम.सी.ए.), मेडिकल क्लब (बी.फार्मा व डी.फार्मा) एवं प्रोफेशनल क्लब (बी.सी.ए.) के अंतर्गत अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे कि संगीत, नृत्य, नाटक, स्किट, कॉमेडी, ग्रुप डांस, फैशन शो प्रतियोगिताएं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया हैं |
छात्र-छात्राओ ने अपने पसंदीदे गाने की (Students sang their favorite songs)
और संस्थान के माननीय मैनेजमेंट द्वारा प्रदान कराये गए लाइव बैंड की परफॉर्मन्स का भी पूर्ण रूप से लुफत उठाया दिल्ली से पधारे नामचीन गायको ने अपने-अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया | छात्र-छात्राओ ने अपने पसंदीदे गाने की पेशकश करते हुए सिंगर्स के गानो पर खूब थिरके और एनुअल फेस्ट को मनमोहक बना दिया | इस दौरान सभी क्लबों ने अपनी-अपनी परफॉरमेंस देकर ग्रुप के सभी गणमान्य अतिथियों एवं छात्र-छात्राओ के समक्ष अपनी कला, साहित्य एवं संस्कृति की अनूठी मिशाल कायम की |
कार्यक्रम को सफल बनाने में (to make the program successful)
निर्णायक मंडल के परिणामो के आधार पर विजेता क्लब (मेडिकल क्लब) के सभी सदस्यों को माननीय मैनेजमेंट ने अवार्ड, स्मृति चिन्ह पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए समान्नित किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य, डीन, प्राध्यापको, विभागाध्यक्षो, मैनेजर, प्रशासनिक अधिकारी, स्टाफ एवं सभी समिति के सदस्यो का विशेष सहयोग रहा |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
डॉ आयुष सिंघल ने सभी गणमान्य अतिथियों का (Dr. Ayush Singhal welcomed all the distinguished guests.)
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आयुष सिंघल ने सभी गणमान्य अतिथियों का, डायरेक्टर जनरल का, निदेशक गणो का, प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्षो, मैनेजर, प्रशासनिक अधिकारी, रजिस्ट्रार, प्राध्यापकों एवं संस्थान के समस्त स्टाफ के सदस्यों का एनुअल फेस्ट – “जोश – 2K24” की बड़ी सफलता पर सभी की भूरी-भूरी प्रशंसा की |
प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम
डायरेक्टर जनरल
जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन हापुड़
[banner id="981"]