(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद द्वारा 100 बड़े व्यवसायिक बकायेदारों तैयार की गई सूची । इस को ऊपर कम से कम नगर पालिका का दो करोड़ रूपये का ग्रह, जल और सीवर का अब तक बकाया जारी है । इन सब की सूची तैयार कर ली गई है । जिसको मतदान के बाद जारी किया जाएगा । इसके साथ–साथ ही आरसी को भी जारी करने के लिए जिला प्रशासन के अफसरों को पत्र लिखकर भेजा जाएगा ।
https://hapurhulchul.com/?p=16419
इस शहर में करीब 54 हजार भवन है । इसमें आवासीय, आवासीय कम व्यवसायिक और व्यवसायिक भवन भी सामिल है । जो की इनमे से करीब 70 प्रतिशत है । जिसका भवन स्वामी हर वर्ष टैक्स जमा करते है । इनमे से कुछ लोग ऐसे बकाएदार भी है जिन्होंने सालो से बकाया टैक्स जमा नहीं किया है । इनसे ये टैक्स वसूलने के लिए नगर पालिका के अफसरों ने तैयारिया शुरू कर दी है । इस सूचना में कई शहर के अस्पताल ऐसे है जिनसे वसूली को जानी है ।
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट