
(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवती को कुछ लोग बहला फुसलाकर अगवा कर ले गए | इतना ही नहीं आरोपियों ने युवती के घर से छह लाख रुपये की नगदी भी चोरी कर ली युवती के पिता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है |

रिपोर्ट में बताया कि पांच अप्रैल को उसकी पुत्री (The report said that on April 5, his daughter)
युवती के पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पांच अप्रैल को उसकी पुत्री घर से लापता हो गई थी और जब उसे पता चला कि शाकिर उर्फ फैसल, इमरान व इमरत निवासी मोहल्ला लखीपुरा लिसाड़ी गेट जिला मेरठ और सलीम निवासी गांव अहमदनगर लिसाड़ी गेट जिला मेरठ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गए हैं |
और इतना ही नहीं आरोपी उसके घर की अलमारी से करीब छह लाख रुपयेकी नकदी भी लेकर गए हैं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है |
[banner id="981"]