
(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | कोतवाली क्षेत्र के गांव की नाबालिग को दिल्ली का युवक अगवा कर ले गया निकाह करने के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई, लेकिन दहेज के लिए ससुरालियों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया | आरोपियों की पिटाई से पीड़िता का गर्भपात हो गया एसपी के आदेश पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है |
दर्ज रिपोर्ट में नाबालिग ने बताया कि (In the report filed, the minor said that)
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नाबालिग ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के यहां दिल्ली के मंडोली के हर्ष विहार निवासी मोहम्मद यूसुफ का आना जाना था | 14 नवंबर 2023 को यूसुफ उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था 18 नवंबर को उसने उसके साथ निकाह कर लिया |
लेकिन आरोपियों ने उसे दबाव में लेकर (But the accused took him under pressure)
माता पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपियों ने उसे दबाव में लेकर फैसला करा लिया लेकिन इसके बाद आरोपियों ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया | कई-कई दिनों तक उसके कमरे में बंद रखकर भूखा-प्यासा रखा गया | जिसके बाद मामले की शिकायत एसपी से की गई एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर महिला थाने में मोहम्मद यूसुफ, राशिद, जरीना, अफसाना और रुखसाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है |
[banner id="981"]