(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में लोकसभा प्रत्याशी मेरठ हापुड़ पूर्व विधायक की पत्नी सुनीता वर्मा का हापुड़ में हुआ जोर शोर से स्वागत जिसमें सभी समर्थक व जिला अध्यक्ष कांग्रेस समाजवादी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया |
https://hapurhulchul.com/?p=15634
अपने लोकसभा क्षेत्र को उत्तर प्रदेश में (Your Lok Sabha constituency in Uttar Pradesh)
जिसमें सुनीता वर्मा ने बोला कि हम अगर सांसद बनकर आते हैं तो अपने लोकसभा क्षेत्र को उत्तर प्रदेश में सबसे अलग चमका कर रखेंगे जिसके बाद भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर फूलमाला चढ़ाई और बाबा साहब का आशीर्वाद लिया वही जनता ने भी अपना आशीर्वाद देने का निर्णय लिया |
ओमकार कश्यप के साथ अबरार खान की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]