(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | छिजारसी टोल प्लाजा पर शिफ्ट इंचार्ज की पिटाई के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज | नया गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह टोल प्लाजा पर शिफ्ट इंचार्ज है | कंपनी द्वारा पुराने अधिकांश कर्मियों को व्यवहार के चलते हटा दिया गया है |
https://hapurhulchul.com/?p=15624
टोल प्लाजा पर कार्य करने वाले पूर्व कर्मियों ने (Former workers working at toll plaza)
इसी के कारण टोल प्लाजा पर कार्य करने वाले पूर्व कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर बड़ौदा हिंदुआन निवासी विशाल तोमर, गालंद निवासी प्रवीन तोमर, लाखन निवासी मनीष तोमर समेत चार के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है | जल्द ही कार्यवाही की जाएगी |
[banner id="981"]