(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आयकर विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला दसवीं पास फर्जी आईएएस अधिकारी को किया गिरफ्तार इसके कब्जे से हजारों की नगदी, तीन मोबाइल, आयकर विभाग की फर्जी रसीदें व आईएएस अधिकारी का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है |
https://hapurhulchul.com/?p=15399
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि (SP Abhishek Verma said that)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गांव गजालपुर निवासी अनिल व दीपक ने साइबर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत में पीड़ित अनिल ने बताया कि उसकी आयकर विभाग में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने आईएएस अधिकारी बनकर उससे बातचीत की और नौकरी लगवाने की ऐवज में 1.45 लाख रुपये ले लिए |
इसकी पहचान शातिर ठग एवं (He was identified as a vicious thug and)
पीड़ित की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक नजीर अली खान की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को मेरठ रोड स्थित छप्पन भोग रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया | इसकी पहचान शातिर ठग एवं फर्जी आईएएस अधिकारी प्रियांश निवासी गांव किनापुर थाना भावनपुर जिला मेरठ के रूप में हुई है | दिलचस्प बात यह है कि शातिर ठग दसवीं फेल है |
आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर (In the name of getting a job in the Income Tax Department)
इसके बाद आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से अपने खाते में ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर कराकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र व उसके द्वारा ऑनलाइन ली गई धनराशि की फर्जी बांड रसीद भेजकर ठगी करता था | आरोपी अब तक सैंकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर आर्थिक लाभ कमा चुका है |