(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | इन दिनों मौसम में एक साथ तेजी से बदलाव हो रहा है जिसके कारण वायरल और त्वचा के मरीजों की संख्या बढ़ गई है | सीएचसी और पीपीसी में रोजाना सौ से अधिक मरीज इन्हीं बीमारी से संबंधित दवा लेने पहुंच रहे हैं | जिसके चलते अस्पतालों की ओपीडी बढ़ गई है कक्ष के बाहर मरीजों की सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो जाती है |
https://hapurhulchul.com/?p=15394
उन्होने बताया कि पीपीसी एवं (He told that PPC and)
सीएचसी में तैनात डा. आयुष सिंघल ने बताया कि मौसम में एक साथ तेजी से बदलाव हुआ है, जिसके चलते वायरल एवं खजली, रेड कलर के निशान, डरमेटाईटिस के मरीजों की संख्या बढ़ी है | उन्होने बताया कि पीपीसी एवं सीएचसी में रोजाना करीब चार सौ की ओपीडी है, जिसमें से 100 से अधिक मरीज इन्हीं बीमारियों से संबंधित अस्पताल आते हैं |
उन्होने बताया कि बीमारी से बचने के लिए (He told that to avoid the disease)
आगे जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा और तेज धूप व लू चलेंगी त्वचा के रोगियों की ओर संख्या बढ़ेगी आंखों में जलन, एलर्जी एवं खुजली के मरीजों की भी संख्या बढ़ेगी | उन्होने बताया कि बीमारी से बचने के लिए चेहरे को ठंडे पानी से दिन में कई बार धोए, खूब ताजा पानी पीएं, घर के बाहर निकलने पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें, हरी सब्जियों के साथ अंगूर और संतरा का अधिक सेवन करें |
[banner id="981"]