(www.hapurhulchul.com) हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव अकड़ोली से जुड़ा बताया जा रहा है जहाँ पीड़ित ने थाने में शिकायत पत्र देते हुए निवेदन किया है कि उसके चाचा के लड़के करन व विनेश पेट्रोल पम्प अकडोली में नौकरी करते है जिसके बाद दिनांक 25/3/24 को समय करीब 4:30 बजे शाम को वह दोनों कोल्ड्रिंक लेने गांव अकडोली स्तिथ दुकान पर गये थे |
‘
जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए (using racial slurs)
तभी वहाँ पर अचानक आये, गाँव अकड़ोली के ही वीर सिद्धू व अभीनय सिद्ध व इनके दो रिस्तेदारों ने मिल कर दुकान पर खड़े मेरे चचेरे भाई को जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए तावड तोड मारपीट व दारू की बोतल के काँच से हमला किया और विनेश के सिर,कमर, हाथ व गर्दन में गंम्भीर चोटे आयी है, मेरे भाई विनेश की गर्दन पर वार करने शुरू कर दिये |
पीड़ित ने थाना में तहरीर देते हुए (The victim filed a complaint in the police station)
जिसको बचाने का प्रयास किया उसी बोतल से मेरे भी गहरी चौटे आई है समस्त घटना गाँव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है | जिसको लेकर पीड़ित ने थाना में तहरीर देते हुए करवाई की उम्मीद जताई वही पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है | वही दूसरी ओर जिला अस्पताल की रिपोर्ट से न खुश परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरो पर गम्भीर आरोप लगाते हुए मेडिकल रिपोर्ट में हेरा फेरी की बात कही है | वही परिजनों ने अस्पताल के एक कर्मचारी सुमित पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया है |
सवाददाता वीर गौतम हापुड़ हलचल