
(www.hapurhulchul.com) सिंभावली | क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी युगल ने पुलिस को शिकायती पत्र भेजकर आनर किलिंग का खतरा जताया है | युवती ने बिना परिजनों की मर्जी के गांव के रहने वाले युवक से प्रेम विवाह कर लिया है | पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है |
https://hapurhulchul.com/?p=15345
इस की जानकारी परिजनों को हुई तो (If the family members came to know about this)
गांव निवासी युवती ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया है उसका गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था | इस की जानकारी परिजनों को हुई, तो उन्होंने कॉलेज तक जाने से उसे रोक दिया | करीब चार दिन पहले वह परिजनों को बिना बताए घर से चली गई जिसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली |
लापता होने पर परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ (Family files complaint against lover after she goes missing)
वहीं उसके लापता होने पर परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया, जो कि पूरी तरह निराधार है | क्योंकि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई और प्रेमी से विवाह किया है | इस शादी से उसके परिजन नाराज हैं, जो उसकी और उसके पति की हत्या भी कर सकते हैं | पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी |
[banner id="981"]