
(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव ककराना में पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर युवक को घायल कर दिया | घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मां पुत्र समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज |
https://hapurhulchul.com/?p=15325
इस दौरान पवन ने अपने घर के सामने (During this time Pawan in front of his house)
गांव निवासी खेमचंद उर्फ खीमा ने बताया कि उसका परिवार गांव के बाहरी हिस्से में रहता है | उसका पुत्र अमन घर का सामान लेने गांव स्थित परचून की दुकान पर गया था | इस दौरान पवन ने अपने घर के सामने अपनी पत्नी व पुत्र के साथ मिलकर उसके पुत्र को पकड़ लिया और जमकर की पीटा |
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि (Police station in-charge inspector Devendra Singh Bisht said that)
मारपीट में उसका पुत्र लहुलुहान हो गया झगड़े का शोर सुनकर आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए और उसके पुत्र को आरोपियों से बचाया | थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीडि़त पक्ष की तहरीर पर तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है |
[banner id="981"]