(www.hapurhulchul.com) सिंभावली | पुलिस ने गश्त के दौरान सिखेड़ा गांव के पास गंगा एक्सप्रेस से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है | आरोपियों के पास से चोरी के सात दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं सभी वाहन दिल्ली और नोएडा से चोरी किए गए थे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है |
https://hapurhulchul.com/?p=15291
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शनिवार की रात को (CO Ashutosh Shivam said that on Saturday night)
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शनिवार की रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी दौरान सूचना मिली की गांव सिखेड़ा के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर कुछ लोग जंगल में वाहनों के साथ खड़े हैं | सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और जंगल में छापा मारा, जहां मौजूद तीन युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया |
खेतों के पास से पुलिसकर्मियों को (Policemen from near the fields)
खेतों के पास से पुलिसकर्मियों को पांच बाइक और दो स्कूटी बरामद हुई आरोपियों ने अपने नाम गोल्डी निवास गांव कुराना, अरुण कुमार निवासी गांव रुस्तमपुर बडमार थाना कटघर जनपद मुरादाबाद और मोहित चाहर निवासी बीबी नगर जनपद बुलंदशहर बताए हैं | बताया कि उनके पास से बरामद हुए वाहन नोएडा और दिल्ली से चोरी किए गए थे सीओ ने बताया कि वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है |
[banner id="981"]