(www.hapurhulchul.com) दिल्ली : जनपद हापुड़ से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में और इंडिया अलायंस में आज रामलीला मैदान में की रैली जिसमें पार्टी के प्रदेश सचिव श्री चंद्र मोहन,चौहान जिला प्रभारी नरेंद्र सोलंकी, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जोगेंद्र दास, जिला वरिष्ठ मनोज, भारद्वाज जी, ब्रह्मपाल जी, उदयवीर शर्मा, उदयवीर शर्मा एडवोकेट, अरविंद चौधरी, विधानसभा अरुण शर्मा जी, अध्यक्ष सीमा सागर जी, जिला महासचिव वीरेंद्र पाल सिंह जिले के सम्मानित साथियों ने दिल्ली जाकर पार्टी में सहयोग किया |
https://hapurhulchul.com/?p=15266
में अरविन्द केजरीवाल दिल्ली का मुख्यमंत्री देश की 140 करोड़ जनता को जेल से 6 गारंटी देता हु अगर आपने इण्डिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत से जिताया तो |
(1) पुरे देश को बिजली के पावर कट से निजात दिलाऊंगा
(2) पुरे देश में सस्ती और फ्री बिजली दूंगा हर गांव और शहर में
(3) MSP लागू करके पुरे देश के सभी किसानो की फसलों का सही भुगतान कराऊंगा
(4) देश के हर ज़िले में हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाऊंगा जिससे हर गरीब को इलाज मिल सके
(5) पुरे देश में एक समान शिक्षा स्थापित कराऊंगा जिसमे अमीर और गरीब को एक साथ शिक्षा मिल सके
(6) पुरे देश में मल्टीप्लेक्स हॉस्पिटल बनवाये जायेंगे हर शहर और हर ज़िले में जिससे बेहतर और फ्री इलाज हो सके हर गरीब और अमीर का |
संवाददाता वीर गौतम हापुड़ हलचल
[banner id="981"]