(www.hapurhulchul.com) माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा में मौत के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने काफी सतर्कता बरती | इस दौरान मस्जिदों के आसपास व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया वहीं, एसपी अभिषेक वर्मा व एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की |
https://hapurhulchul.com/?p=15236
शुक्रवार को बांदा जेल में (in Banda jail on Friday)
मुख्तार अंसारी की शुक्रवार को बांदा जेल में तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी इस सूचना के बाद अन्य जिलों के साथ हापुड़ की पुलिस भी सतर्क हो गई | एसपी अभिषेक वर्मा समेत अधिकारियों ने सुबह से ही गश्त शुरू कर दी |
इस दौरान किसी प्रकार की (during any kind of)
बुलंदशहर रोड पर भारी पुलिस बल तैनात रहा सभी थाना क्षेत्रों में क्यूआरटी भी तैनात रही हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली | सभी स्थानों पर नमाज शांतिपूर्वक संपन्न होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली एएसपी राजकुमार अग्रवाल सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर एहतियातन गश्त आदि की गई थी |