
(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी युवती ने मारपीट के मामले में पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने और छह घंटे तक थाने में बिठाकर रखने का आरोप लगाया है | तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज न करने और आईजीआरएस पर भी शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का आरोप लगाया है पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है |
https://hapurhulchul.com/?p=15179
रानी ने बताया कि 20 मार्च को वह घर पर (Rani told that on March 20 she was at home.)
चांदनर निवासी रानी ने बताया कि 20 मार्च को वह घर पर अकेली थी इसी दौरान उनसे विवाद रखने वाले दो लोगों ने घर में घुसकर सामान फेंकना शुरू कर दिया | मारपीट और गला भी दबाया, इस मामले में 112 नंबर पर कॉल किया आरोप है कि पुलिस ने छह घंटे तक थाने में बैठाए रखा |
कार्रवाई के बजाय (instead of action)
इसके बाद कार्रवाई के बजाय फैसले का दबाव पुलिस द्वारा बनाया गया उसने आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने पुराने मामले से जोड़ते हुए शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया वहीं, एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं |
[banner id="981"]