(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गांव अल्लाबख्शपुर के पास स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार की देर शाम पुलिस को चेकिंग के दौरान एक ट्रक में 105 पशु भरे हुए मिले, जिनमें से पांच की मौत हो चुकी थी पुलिस ने मौके पर 10 लोगों को हिरासत में लिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मंगलवार शाम सूचना मिली कि जनपद अमरोहा से कुछ लोग एक ट्रक में भूसे की तरह भरकर पशुओं को ले जा रहे हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=14857
पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गई और (The police team reached the national highway and)
सूचना के बाद पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गई और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी इसी दौरान अमरोहा की तरफ से आ रहे ट्रक के चालक ने पुलिस को देखकर रफ्तार तेज कर दी पुलिसकर्मियों ने पीछा कर अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा के पास ट्रक को रुकवा लिया ट्रक पर ढके तिरपाल को हटाया गया, तो उसमें बड़ी संख्या में पशु बंधे मिले |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
उन्होंने बताया कि आरोपी पशुओं को (He told that the accused animals)
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ट्रक में 105 पशु मौजूद थे, जिनमें से पांच मृत अवस्था में मिले वहीं 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है मृत पशुओं को गड्ढा खोदवाकर दबवा दिया गया है उन्होंने बताया कि आरोपी पशुओं को कटान के लिए ले कर जा रहे थे हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी |