(www.hapurhulchul.com) सहारनपुर के क्षेत्र के ग्राम टापरी में नेशनल हाईवे को लेकर ठेकेदारों और प्रशासन की दबंगई और खेत को एक साथ किया जाता है लेकिन वहां पर ऐसा नहीं है ठेकेदारों और प्रशासन की दबंगई के चलते हुए मिट्टी 9 फीट तक उठाई जा रही है | जो रास्ता ग्राम वासियों के लिए खेतों पर आने जाने के लिए है उसे रास्ते पर भी मिट्टी इतनी उठाई गई है |
अगर कोई बुग्गी या ट्रैक्टर जरा सी भी (If any buggy or tractor even slightly)
की अगर कोई बुग्गी या ट्रैक्टर जरा सी भी इधर-उधर हो जाए तो सीधे 9 फिट खाई में गिरेगा जिससे काफी नुकसान होगा ग्राम मासी सुरेंद्र पाल, विक्रम सिंह, जगपाल सिंह, तानसेन सिंह, उदय सिंह, नेपाल सिंह, श्रीपाल सिंह, में खनन विभाग में शिकायत की शिकायत में खनन विभाग में यह कहकर वहां से उन्हें भेज दिया कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है उसके बाद वह मुख्यमंत्री पोर्टल ऐप पर शिकायत करते हैं जहां से कोई भी जवाब नहीं आया ठेकेदार ने थाने में इंस्पेक्टर से ग्राम वासियों पर दबाव बनाकर अपना काम कर रहा है जिस पर सरकार की कोई भी नजर नहीं है |
सवाददाता अबरार खास की रिपोर्ट