(www.hapurhulchul.com) नेहरू युवा केंद्र हापुड युवा कार्यक्रम खेल विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार के निर्देशन में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जेएमएस ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस हापुड़ में किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन इंस्टिट्यूट के महानिदेशक डॉक्टर सौरभ गौतम जी तथा नेहरू युवा केंद्र के रिटायर्ड उपनिदेशक श्री राजेश जादौन जी डॉ धीरज सैनी प्रिंसिपल जेएमएस ग्रुप, श्री अंकुर बना अध्यक्ष रोटरी क्लब हापुड ने दीप प्रज्वलित कर किया |
https://hapurhulchul.com/?p=14674
पृष्ठभूमि के विषय में बताया कि (Told about the background that)
इसके उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि के विषय में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर युवाओं को संस्थागत मंच बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है जहां युवा विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त कर सकें और स्थानीय प्रशासन का ध्यान अपने जीवन को प्रभावित करने वाले ऐसे मुद्दों एवं चिताओं की ओर आकर्षित कर सकें, मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम के माध्यम से संसदीय प्रक्रियाओं की रूपरेखा से युवाओं को परिचित कराना है |
सरकार की विभिन्न पहलुओं के बारे में (About various aspects of government)
तथा युवाओं को सरकार की विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षित करना और उसके प्रभाव पर चर्चा करना है इसके बाद उन्होंने माय भारत पोर्टल के विषय में जानकारी दी आगे बढ़ते हुए, जिले से आए विभिन्न युवाओं ने मेरा भारत विकसित भारत लक्ष्य 2047 पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे रूपल त्यागी, पूजा सैनी, रश्मि तोमर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया |
मेरा भारत नई पहल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि (Throwing light on the new initiative of Mera Bharat, he said that)
इसके बाद संदर्भित वक्ताओं में उपनिदेशक श्री राजेश जादौन जी ने मेरा भारत नई पहल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार ने कोविड़ काल में किस प्रकार लोगों को मुफ्त में कोविड के इंजेक्शनों की सुविधा अपने देशवासियों तथा अन्य देशों को प्रदान की भारत ने चंद्रयान मिशन के अंतर्गत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर , ऐसा करने वाला पहला देश बनकर इतिहास रच दिया जो यह दर्शाता है कि हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सभी विकसित देशों को टक्कर दे रहे हैं |
मिलेट्स के सेवन पर सरकार द्वारा (By the government on the consumption of millets)
इसी क्रम में राजेश जादौन जी ने मिलेट्स के सेवन पर सरकार द्वारा की गई पहल तथा उसके प्रयोग से होने वाले लाभ पर चर्चा की गई इसके बाद सभी को संविधान शपथ दिलाकर मॉक पार्लियामेंट सेशन का आरंभ किया गया मॉक पार्लियामेंट सेशन में सौरभ तोमर ने लोकसभा अध्यक्ष, कुमारी जानवी ने प्रधानमंत्री, तथा सनाउल्लाह ने विपक्ष के नेता की भूमिका निभाते हुए महिला सशक्तिकरण पर सकारात्मक एवं रचनात्मक, पक्ष एवं विपक्ष की तरफ से जोरदार चर्चा की गई |
सरकार द्वारा किए गए कार्यों से (from the actions taken by the government)
सत्ता पक्ष ने सरकार द्वारा इस विषय पर किए गए प्रयासों को विपक्ष के सामने रखा तथा विपक्ष द्वारा सरकार द्वारा किए गए कार्यों से संतुष्ट न होकर अपने तर्क दिए कार्यक्रम में आए सभी लोगो ने पार्लियामेंट में चल रहे इस लाइव प्रसारण का अनुभव किया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संस्थान के होड श्रीमती सेक्स साक्षी असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक रंजन असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष कुमार, सहायक प्रोफेसर शहवर खान आदि ने भाग लिया कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक तालिब का विशेष सहयोग रहा मंच संचालन फरमूद अख्तर द्वारा किया गया |
रिपोर्टर अबरार हापुड़ तहसील से
[banner id="981"]