(www.hapurhulchul.com) जनपद सहारनपुर के क्षेत्र थाना बड़ागांव के ग्राम टपरी में नेशनल हाईवे के लिए उठाई गई मिट्टी पर मिट्टी ठेकेदार वह सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की मिली भगत से 8 फीट में 9 फीट मिट्टी उठाई जा रही है जबकि सरकारी आदेश अनुसार 3 फीट ही अलाउड है |
https://hapurhulchul.com/?p=14574
ग्राम वासियों ने शिकायत करने के बाद (After the villagers complained)
उसके बावजूद ग्राम वासियों ने शिकायत करने के बाद अधिकारियों ने अपने ऊपर से यह कहकर पल्ला झाड़ते है कि यह काम हमारे मर्जी से नहीं हो रहा या फिर इसमें हम क्या कर सकते हैं प्रार्थी प्रीतम सिंह ने बताया मैं मुख्यमंत्री पोर्टल ऐप पर शिकायत दर्ज कराई वहां से कोई भी हमारा समाधान नहीं हो पाया |
महोदय जज साहब ने हमें यह कहकर (Sir, the judge told us by saying this)
खनन विभाग में शिकायत दर्ज करी वहां से कोई समाधान नहीं हो पाया उसके बाद फिर हमने कोर्ट में कैसे कर के केस में महोदय जज साहब ने हमें यह कहकर वहां से घर वापस भेज दिया कि यह सरकारी काम हो रहा है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते वीडियो में यह देखा जा रहा है कि जहां मिट्टी उठी है वहां पर मौजूद मकान बने हुए हैं |
अगर जरा भी बरसात होती है तो (If it rains even a little)
जिनकी स्थिति आज ऐसी है अगर जरा भी बरसात होती है तो मकान जमीन में धंस जाएगा जिससे काफी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है ऐसी घटना होने के बाद उसे चीज पर क्या कानून दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर पाएगा या फिर ऐसे ही दोबारा बोलकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेर लेंगे प्रशासन भी इनकी कोई मदद नहीं कर पा रहा है |
संवाददाता अबरार की खास रिपोर्ट