(www.hapurhulchul.com) पति-पत्नी बेटा, व उसका मामा चलाता था गैंग, जूलरी शॉप संचालकों को निशाना बनता था गिरोह 20 साल बाद हुई गैंग की गिरफ्तारी, 20 साल पहले ऐसे ही मामले में गए थे जेल आभूषण बेचने व खरीदने के बहाने लाखों के आभूषण चुरा ले जाते थे चोर एक दशक से वारदातों को अंजाम देता आ रहा है गिरोह, एक बार भी नहीं हो सका गिरफ्तार |
https://hapurhulchul.com/?p=14466
आरोपी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद (After the arrest of the accused)
हापुड़, बदायूं, इटावा मेरठ समेत यूपी दर्जनों ज़िलों में वारदात कर चुके आरोपी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुर्जा व सिकंदराबाद में हुई वारदात का खुलासा आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए शतप्रतिशत आभूषण व एक्सयूवी कार बरामद बुलंदशहर स्वाट टीम व सिकंदराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ खुलासा |
[banner id="981"]