Hapur News: To improve the academics of JMS Group, MOU signed with Mangalyatan University Aligarh, a renowned university of Aligarh district.
(www.hapurhulchul.com) जे एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशनस, के तत्वाधान में जे एम एस ग्रुप के एकेडेमिक्स को बेहतर बनाने के लिए जनपद अलीगढ़ के नामचीन विश्वविद्यालय मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ का जे एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के साथ हुआ एम०ओ०यू०(करार) |
आज दिनांक – 29.02.2024 को जे०एम०एस० ग्रुप के माननीय निदेशक डॉ० आयुष सिंघल, सचिव डॉ० रोहन सिंघल एवं डायरेक्टर जनरल प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम ने जे एम एस ग्रुप की तरफ से एवं मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के डीन प्रो० (डॉ०) के पी सिंह के साथ संयुक्त रूप से ऑफिशियल मीटिंग की |
https://hapurhulchul.com/?p=14129
डॉ० रोहन सिंघल ने बताया कि (Dr. Rohan Singhal told that)
यह जानकारी देते हुए संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने बताया कि जे एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के महानिदेशक प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम एवं फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के डीन प्रो० (डॉ०) के पी सिंह ने संयुक्त रूप से जे एम एस ग्रुप एवं मंगलायतन यूनिवर्सिटी की शैक्षिणिक गतिविधियों सेमिनार, कांफ्रेंस , परीक्षा परिणाम, प्रवेश एवं प्लेसमेंट आदि प्रक्रियाओं का गहनता से विश्लेषण किया |
जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन हापुड़ के (JMS Group of Institution Hapur)
तथा दोनों पक्षों ने छात्र हित में मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़ एवं जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन हापुड़ के छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा सुविधा एवं प्लेसमेंट आदि गतिविधियों को मजबूत करने का वादा करते हुए अपने एमओयू (करार) को अंतिम रूप दिया मंगलायतन यूनिवर्सिटी के डीन प्रो०(डॉ०) केo पीo सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुल सचिव ब्रिगेडियर सुमारवीर सिंह ने एमओयू को मंगलायतन यूनिवर्सिटी की तरफ से हस्ताक्षरित किया है |
डायरेक्टर जनरल प्रो० डॉ० सुभाष गौतम ने (Director General Prof. Dr. Subhash Gautam)
तथा जेएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल, सचिव डॉ० रोहन सिंघल तथा डायरेक्टर जनरल प्रो० डॉ० सुभाष गौतम ने अपनी स्वीकृति देते हुए एमओयू को जेएमएस ग्रुप की तरफ से करार दिया हैं संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने बताया कि संस्थान के महानिदेशक प्रो० डॉ० सुभाष गौतम की विश्वविद्यालय के साथ एमओयू की पहल छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए निश्चित रूप से वरदान साबित होगी |
डॉ० रोहन सिंघल ने मंगलायतन विश्वविद्यालय के (Dr. Rohan Singhal of Mangalyatan University)
अंत में संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने मंगलायतन विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों का संस्थान में स्वागत करते हुए संस्थान के महानिदेशक प्रो० डॉ० गौतम को हार्दिक बधाई दी तथा मंगलायतन विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर डॉ० के० पी० सिंह ने संस्थान का भ्रमण करते हुए कक्षाओं, लैब, रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी, ऐडमिशन सेल एवं इंफ्रास्ट्रक्चर तथा प्राध्यापकों की भूरि भूरि प्रशंसा की |