
आरोपी ने कार्यालय के गल्ले मैं रखी 15 हजार की नकदी चोरी की
The accused stole cash worth Rs 15,000 kept in the office cupboard.
Theft In Office : (www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | मोहल्ला इंद्रा नगर निवासी अबरार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर हैं घर के बाहरी परिसर में उन्होंने कार्यालय बनाया है रोजाना की तरह मंगलवार शाम को भी उन्होंने कार्यालय पर ताला लगा दिया बुधवार की सुबह करीब छह बजे उनकी पत्नी ने देखा कि बाइक सवार दो अज्ञात युवक उनके कार्यालय का ताला तोड़ रहे हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=14047
पीड़ित ने कोतवाली में (The victim in the police station)
इससे पहले परिजन वहां पहुंचते आरोपी कार्यालय के गल्ले से रखी करीब 15 हजार की नकदी चोरी कर ले गए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है |
[banner id="981"]