Hapur News : हापुड़ जनपद में साइबर थाने का सीएम योगी ने किया लोकार्पण
Hapur News: CM Yogi inaugurated cyber police station in Hapur district.
Cyber Police Station : (www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश में शुरू हुए 57 जनपदों में साइबर थानों के साथ हापुड़ को भी साइबर थाना मिल गया है बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण कर साइबर थाने का उद्घाटन किया अब साइबर अपराध से पीड़ित लोगों को थाने-चौकी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे साइबर थाना खुलने से स्वतंत्र होकर साइबर टीम ठगी के मुकदमों में विवेचना कर सकेगी और अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा |
https://hapurhulchul.com/?p=13977
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि (SP Abhishek Verma said that)
उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि आज बहुत ही हर्षोल्लास का विषय है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में जहां भी साइबर क्राइम थाने स्थापित नहीं थे, वहां लगभग 57 जनपदों में साइबर क्राइम थानों का एक साथ शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है जो पुलिस की अन्य इकाइयां हैं |
हापुड़ की जनता के लिए यहां पर (Here for the people of Hapur)
उनका भी मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया है इस मौके पर जो जनपद की हापुड़ की जनता के लिए यहां पर भी साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है ये थाना अभी अस्थाई रूप से साइलो फस्ट चौकी में स्थापित किया गया है जो इसका परमानेंट थाना बनना है वह थाना धौलाना क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा |
इस थाने पर जनपद में जो भी (Whoever in the district is at this police station)
उसका निर्माण कार्य जारी है इस थाने पर जनपद में जो भी साइबर क्राइम की समस्या आएगी जैसी की आप सभी जानते हैं कि लगातार साइबर क्राइम का जो चलन बढ़ता जा रहा है उसका यहां पर निदान दिलाया जाएगा जिसमें दो थाना प्रभारी और पूरी साइबर की टीम जनपद की सेवा के लिए तत्पर है |
[banner id="981"]