छात्रों से भरी स्कूल बस का हुआ स्टेरिंग फेल होने से ईको कार चालक की हुई दर्दनाक मौत
Eco car driver dies tragically due to steering failure of school bus full of students
बुलंदशहर थाना अहमदगढ़ इलाके में मेरठ बदायूं हाईवे पर छात्रों से भरी स्कूल बस का हुआ स्टेरिंग फेल होने से कार से टकराई स्कूल बस, बस की भीषण टक्कर से ईको कार चालक की हुई दर्दनाक मौत गनीमत रही कि बस में बैठे छात्रों के नही लगी चोट नही तो और भी हो सकता था बड़ा हादसा |
https://hapurhulchul.com/?p=13964
स्कूल की बस शिकारपुर की तरफ से (School bus from Shikarpur side)
मां भगवती इंटरनेशनल स्कूल की बस शिकारपुर की तरफ से जा रही थी छात्रों को छोड़ने और कार डिबाई की तरफ से आ रही थी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान राकेश निवासी दिल्ली के रूप में हुई |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1