Hapur News : मौसम के करवट बदलते ही वायरल से ग्रस्त मरीजों की सख्या बढ़ गई है
Hapur News: As the weather changes, the number of patients suffering from viral infection has increased.
पिलखुवा | वायरल बुखार मरीज को एक सप्ताह तक जकड़े रखता है उसके बाद शरीर में कमजोरी बढ़ जाती है और मरीजों को परेशानी होने लगती हैं वायरल से ग्रसित मरीज करीब एक माह में सामान्य हो पाता है इसी के चलते चिकित्सक लोगों को बचाव के साथ खान-पान की व्यवस्था बेहतर रखने की सलाह दे रहे हैं मौसम के करवट बदलते ही वायरल से ग्रस्त मरीजों की सख्या बढ़ गई है दिन में गर्मी और सुबह-शाम सर्दी होने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=13766
सीएचसी में दवा लेने वाले के लिए (For those taking medicine in CHC)
जिसमें सबसे ज्यादा लोगों को वायरल बुखार जकड़ रहा है सीएचसी में दवा लेने वाले के लिए सुबह से ही ओपीडी कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है अस्पताल की ओपीडी 250 के पार पहुंच गई है रोजाना 30 से 35 मरीज वायरल बुखार से ग्रस्त अस्पताल दवा लेने पहुंचते हैं चिकित्सक मरीज के खून की जांच कराने के उपरांत दवा देने के साथ उसे बचाव के उपाय और खान पान का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1