Hapur News :
बरसात के दौरान 60 से अधिक पशुओं की मौत
More than 60 animals died during the rains
जिले के चारों ब्लॉकों में बरसात के दौरान 60 से अधिक पशुओं की मौत होने का मामला सामने आया था ग्रामीणों का कहना था कि स्वस्थ होने के बावदूद एक से दो घंटे में ही पशुओं की मौत हो गई पहले गलघोंटू, खुरपका, मुंहपका के कारण मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा था |
सीवीओ डॉ.एनएन शुक्ला ने टीमों के साथ काठीखेड़ा, सलाई समेत कई गांवों का निरीक्षण किया इस दौरान पाया गया कि पशुओं की मौत फेफड़ों में संक्रमण (निमोनिया) के कारण हुई क्योंकि किसी पशु में गलघोंटू, खुरपका, मुंहपका नहीं था |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
उन्होंने बताया कि निमोनिया होने पर पशुओं में बुखार 107 से ऊपर पहुंच जाता है, जबकि अन्य बीमारी में 103 तक ही पहुंचता है निमोनिया के कारण ही पशु की अचानक मौत हो जाती है, कोहरा और बारिश के कारण ही पशुओं की मौत हुई थी |