अवैध लोन ऐप्स पर, मोदी सरकार ने गूगल ऐप्स के साथ लिया बड़ा एक्शन
On illegal loan apps, Modi government took big action with Google Apps
इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्रालय ने (Ministry of Electronics and Information Technology)
अवैध लोन ऐप्स पर मोदी सरकार ने गूगल के साथ मिलकर बड़ा एक्शन लिया है इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी (information technology) मंत्रालय ने गूगल (Google) के साथ मिलकर पिछले ढाई साल में प्ले स्टोर से 4,700 धोखाधड़ी वाले ऐप्स को हटा दिया है | आरबीआई (RBI) MeitY के साथ 400 से अधिक ऐसे ऐप्स की लिस्ट शेयर की है यह जानकारी संसद में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने दी है उन्होंने कहा, सरकार अवैध लोन ऐप्स के खतरे को रोकने के लिए आरबीआई (RBI) और अन्य नियामक निकायों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है |
राज्य मंत्री भागवत कराड ने राज्यसभा में बताया कि (Minister of State Bhagwat Karad told in the Rajya Sabha that)
वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने राज्यसभा में बताया कि आरबीआई ( (RBI)) ने MeitY के साथ 442 यूनीक डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स की एक लिस्ट शेयर की थी और वही गूगल के साथ शेयर की गई थी इसके बाद MeitY ने पिछले ढाई साल में प्ले स्टोर से 4,700 से अधिक धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स को हटाने या सस्पेंड करने के लिए गूगल के साथ सहयोग किया |
कब-कब कितने ऐप्स हटाए गए (When and how many apps were removed)
कराड के मुताबिक इस अभियान में अप्रैल 2021 और जुलाई 2022 के बीच लगभग 2,500 लोन ऐप्स हटाए गए, जबकि, सितंबर 2022 और अगस्त 2023 के बीच फिर 2,200 ऐप्स हटाए गए कराड ने बताया कि गूगल ने लोन ऐप्स के लिए सख्त नीतियां लागू की हैं प्ले स्टोर पर केवल विनियमित संस्थाओं (regulated entities) या उनके भागीदारों के ऐप्स को ही अनुमति दी जाती है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
आरबीआई भी कर रहा पहल (RBI is also taking initiative)
कराड ने बताया कि इन कार्यों के साथ आरबीआई (RBI) ने रेगुलेटरी बॉडी को मजबूत करने और डिजिटल लोन फ्रेम वर्क में ग्राहक सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिजिटल लोन पर नियामक दिशानिर्देश (guidance) जारी किए हैं इसके अतिरिक्त, गृह मंत्रालय (home Ministry) के तहत इंडियन साइबर क्राइम (Indian cyber crime) को-ऑर्डिनेशन सेंटर (Ordination St.) (I4C) सक्रिय रूप से डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स की निगरानी कर रहा है | दूसरी ओर अवैध लोन ऐप्स सहित साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने में नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल लॉन्च किया है और एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है |
https://hapurhulchul.com/?p=13052#google_vignette