बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा-बागड़पुर मे कुछ लोगों ने ग्राम सचिवालय में घुसकर की मारपीट
In village Muzaffar-Bagadpur of Babugarh area, some people entered the village secretariat and beat up
Panchayat assistant assaulted : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा-बागड़पुर स्थित ग्राम सचिवालय (Village Secretariat) में घुसकर कुछ लोगों ने पंचायत सहायक के साथ मारपीट करी और हत्या की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए पीड़ित ने मामले में तहरीर दी है कि पीडि़त अवनीश ने बताया की वह गांव मुजफ्फरा-बागड़पुर स्थित ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक पद पर कार्यरत है| एक फरवरी को वह गांव सचिवालय पर अपना काम कर रहा था |
https://hapurhulchul.com/?p=12890
इस दौरान कुछ लोग कार्यालय में आ घुसे आरोपी गाली गलौज करते हुए अभद्रता करने लगे विरोध पर आरोपियों ने उस पर हमला करते हुए पिटाई कर दी | सरकारी दस्तावेज व सामान क्षतिग्रस्त कर दिया आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा |