आगरा के ऑटो ड्राइवर को 4000 रुपए की पुलिस की वर्दी और लाखों रुपए की वसूली ठगते हुए असली पुलिस ने धर लिया
Agra’s auto driver was caught by the real police while cheating him with a police uniform worth Rs 4000 and recovery of lakhs of rupees
Agra Fake Police Case : यहां एक शरारती को पुलिस की वर्दी का रौब इतना पसंद आया कि उसने बड़ा ही शातिर प्लान बनाया और सालों तक पुलिस को चकमा देता रहा. बता दें कि देवेंद्र उर्फ राजू को 2015 में जब आगरा पुलिस (Agra Police) ने जेल मे भेजा था, तब उसने वर्दी का ऐसा रौब देखा कि उसके दिल और दिमाग में खाकी ही खाकी बैठ गई. बस फिर क्या था जेल में रहने के दौरान ही देवेंद्र ने वसूली का ऐसा प्लान तैयार कर लिया, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए |
पुलिस की पूछताछ में (under police investigation) :
बता दें कि देवेंद्र उर्फ राजू पुलिस की वर्दी पहनकर टैम्पो ड्राइवर्स से अवैध वसूली करता था. और इसी कारिस्तानी को करते हुए वह पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी देवेंद्र उर्फ राजू ने बताया कि उसने थ्री स्टार वाली वर्दी बिजलीघर चौराहा से चार हजार रुपये में खरीदी थी |
https://hapurhulchul.com/?p=12884
पुलिस की वर्दी का रौब बड़ा रास आया (I really liked the splendor of the police uniform) :
डीसीपी (DCP) सिटी सूरज राय के मुताबित , आरोपी देवेंद्र उर्फ राजू 2015 में थाना हरिपर्वत से जेल गया था. तब उसे पुलिस की वर्दी का रौब बड़ा रास आया था. इसके बाद कोरोना काल में भी देवेंद्र उर्फ राजू पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता रहा. किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
पुलिस की वर्दी पहनकर (wearing police uniform) :
आरोपी देवेंद्र उर्फ राजू ने पुलिस को बताया कि पुलिस की वर्दी पहनकर उसे हर जगह बड़ा ही सम्मान मिलता था. किसी भी दुकानदार से उसे 50 फीसदी तक डिस्काउंट मिल जाया करता था. इतना ही नहीं वह ऑटो-टैम्पो वालों से भी वसूली कर लिया करता था. बीती रात देवेंद्र उर्फ राजू थाना न्यू आगरा के अबू उल्लाह दरगाह कट (Abu Ullah Dargah Cut) पर ऑटो ड्राइवर्स को चालान करने की धमकी देकर वसूली करता था. तभी किसी ने पुलिस को खबर कर दी और देवेंद्र उर्फ राजू मौके पर ही धर लिया गया |
आरोपी देवेंद्र उर्फ राजू से पूछा कि (Asked the accused Devendra alias Raju that) :
इसके बाद पुलिस दरोगा मांगेराम ने जब आरोपी देवेंद्र उर्फ राजू से पूछा कि किस बैच के हो तो आरोपी सकपका गया. जब थाने लाकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई उगल दी. उसकी वसूली की कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवेंद्र उर्फ राजू के खिलाफ अवैध वसूली, डराने धमकाने और जालसाजी का मामला दर्ज करके जेल भेज दिया |