Hapur News :
In the cold night, thieves broke the wall and stole buffalo in village Chandner :
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम चांदनेर से है, जहां चोरों द्वारा रात्रि में एक दीवार तोड़कर भैंस चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है, बताते चलें कि घटना रात्रि के करीब दो बजे के आसपास की बताई जा रही है, घटना गांव के महेश चौहान डीजे वाले के यहां की है, जहां चोरों ने दीवार तोड़ कर भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया |
https://hapurhulchul.com/?p=12776
पीड़ित ने सुबह चारा डालते समय देखा तो दंग रह गया कि भैंस अपने स्थान पर नहीं थी, और पास की दीवार भी टूटी पड़ी थी, जिसकी सूचना पीड़ित ने 112 डायल को दी, मौके पर पहुंची बहादुरगढ़ पुलिस ने मौका मुयाना कर पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर सूचित किया जाएगा |
[banner id="981"]