Hapur’s daughter walks on the duty path (Rajpath) in the Republic Day Parade :
एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ के एनओ लेफ्टीनेट डॉक्टर मानवेंद्र सिंह बंधेल ने बताया की एनसीसी 1/38 कंपनी की कैडेट विदुषी जो की बीएससी तृतीय सेमेस्ट की छात्रा है। इस वर्ष की गणतंत्र दिवस की परेड मैं 26 जनवरी को दिल्ली मैं कर्तव्य पथ (राजपथ) पर एनसीसी की कंटिजेंट की परेड में भाग लेकर हापुड़ का नाम रोशन किया। उन्होंने यह भी बताया की एसएसवी पीजी कॉलेज मैं विदुषी पहली केडेंट है, जिसका कर्तव्य – पथ पर एनसीसी की कंटिजेंट में परेड करने के लिए चयन हुआ है।
मां को है बेटी पर अभियान :
विदुषी मेरठ गेट पुलिस चौकी के निकट नवी करीम मोहल्ले की निवासी है। उसकी मां अरुणा ब्यूटीशियन का काम करती है। और इसी कार्य के बल पर उन्होंने विदुसी को एकल अभिभावक के रूप में अकेले ही पाला है। आज अपनी लड़की को ऊंचाइयों को छूते हुए देख वह अत्यंत खुस है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है अपनी परवरिश पर तथा अपनी लड़की की मेहनत पर । उन्होंने आशा व्यक्त की अभी तो मेरी बेटी और भी ऊंचाइयों पर पहुंचे ।
https://hapurhulchul.com/?p=12658
विदुषि का किया जाएगा स्वागत :
एसएसवी पीजी कॉलेज के प्रबंध समिति के सचिव श्री अमित कुमार ‘जानी’ ने महाविद्यालय की छात्रा के गणतंत्र दिवस परेड मैं सामिल होने पर हर्ष व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि विदुषी के वापस आने पर महाविद्यालय मैं उसका जोरदार तरीके से स्वागत किया जाएगा । सचिन ने कहा की महाविद्यालय की प्रबंध समिति होनहार छात्र–छात्राओं की मदर के लिए सदैव तत्पर पर है ।
[banner id="981"]