Hapur News :
An overloaded truck full of sugarcane went out of control and overturned, three youths riding a bike were buried, one dead, two injured.
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के नेशनल हाइवे-9 पर गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बाइक पर पलट गया। जिसके नीचे बाइक सवार तीन युवक दब गए।जिसमें एक युवक की मौत हो गई |
जबकि दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों की गम्भीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है।जिसमे एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है, जबकि दूसरे का इलाज स्थनीय सीएचसी पर चल रहा है।
https://hapurhulchul.com/?p=12464
सूचना पर दौड़े पुलिस के आला अधिकारी :
हादसे की सूचना के बाद मौके पर तमाम थानों का फोर्स पहुंच गया। जानकारी पर एसपी अभिषेक वर्मा भी मौके पर पहुंचे। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक ट्रक गन्ने से ओवरलोड था। जो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया।
जिसके चलते बाइक सवार तीन युवक साकिब, आमिर और सोनू नीचे दब गए। शाकिब (18) निवासी सिखेड़ा गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल दो युवकों को अस्पताल ले जाया गया। आमिर को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है, जबकि सोनू को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है।एआरटीओ और पुलिस कर्मियों द्वारा ऐसे वाहनो के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
क्रेन की मदद ओवरलोड ट्रक को हटा कर यातायात किया शुचारु :
ट्रक को क्रेन की मदद ने सड़क से हटाया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। उसे जल्द पकड़ा जाएगा। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर ट्रक चालक पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी।
[banner id="981"]