उत्तर प्रदेश दिवस और मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन मनोहर रेजीडेंसी मे :
हापुड़(24 जनवरी 2024)। मनोहर रेजिडेंसी परिसर में आज 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के माध्यम से सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया तथा मतदाता शपथ भी दिलाया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर माननीय विधायक सदर श्री विजयपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के आयोजन का आरंभ हमारी सरकार की देन है। उन्होने कहा की पहले उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रांत के नाम से जानते थे उत्तर प्रदेश का इतिहास 4000 वर्षों पुराना है जब आर्यों का यहा आगमन हुआ। उन्होने कहा की पिछली सरकारों ने 50 वर्षों से अधिक समय तक राज किया परंतु किसी भी सरकार ने इतने काम नहीं किया जितना हमारे केंद्र तथा राज्य सरकारों ने अल्प समय में किया। उन्होने कहा की जनपद में जिला अस्पताल, सड़कों का चौड़ीकरण, आश्रम पद्धति एवं नवोदय विद्यालय तथा काली नदी के पुल हेतु 6 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है। हमारी सरकार जाति, धर्म, लिंग से ऊपर उठकर चौहमुखी विकास पर कर रही है।
माननीय विधायक धौलाना श्री धर्मेश सिंह तोमर ने सभी उपस्थित लोगों को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस उत्तर प्रदेश की स्थापना का उत्सव है उन्होने कहा की महिलाएं लोगों पर बोझ नहीं है वर्तमान सरकार की योजनाओ से महिलाओ सशक्तिकरण हुआ है।
माननीय जिला अध्यक्ष श्री नरेश तोमर ने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस को मनाना आरंभ किया है तथा केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। सरकार अपने लक्ष्य सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास को पूरा कर रही है जिसके लिय समाज के वंचित, गरीब एवं मजदूर सहित समस्त वर्गों को आच्छादित कर रही है।
जिलाधिकारी श्री मती प्रेरणा शर्मा ने उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई दी तथा कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी लोग वोटर लिस्ट में अपने बीएलओ से या ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर ली तथा जिन लोगों का वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढे। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाया तथा वरिष्ठ तथा युवा मतदाता को मतदाता कार्ड का वितरण किया। मारवाड़ इंटर कॉलेज के जीनत ने मतदान एवं स्वीप पर गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता तथा मतदान हेतु प्रेरित किया।
https://hapurhulchul.com/?p=12292
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इसी दौरान श्रम विभाग, ग्राम विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग के लाभार्थी को प्रमाण पत्र दिया साथ ही जनपद के कक्षा 10 में उच्च स्थान प्राप्त बालिकाओं को 5000 धनराशि का डमी चेक दिया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा 250 से अधिक उत्तर प्रदेश संदेश नामक पत्रिका का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपयुक्त उद्योग अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा जनसामान्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।