आज दिनाँक 24 जनवरी 2024 में रुद्रा कॉलेज नानपुर हापुड़ में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे राजकीय इण्टर कॉलेज सिखेड़ा मुरादाबाद जनपद हापुड़ के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रचार्या महोदया ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में बेटी को हमारी भारतीय संस्कृति के अनुसार प्राचीन काल वाला सम्मान हासिल होना ही चाहिए क्योकि हम ये मानते है जिस घर में नारी की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते है।
“बेटी हमारी आन है, बान है, हमारा सम्मान और स्वाभिमान है।” आज प्रत्येक क्षेत्र में बेटियाँ नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है अतः हमे कई कदम आगे बढ़कर बेटियों को उनका सम्मान देना ही चाहिए। बालिका दिवस के अवसर के पर महाविधालय में उपस्थित हुए राजकीय इण्टर कालेज सिखेड़ा मुरादाबाद के छात्र छात्राओं को कलम और चॉकलेट वितरित किए गए।
https://hapurhulchul.com/?p=12243
संस्थान के निदेशक डॉ पवन तोमर जी ने छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित हुए राजकीय इण्टर कॉलेज सिखेड़ा मुरादाबाद के प्रधानाचार्य वशिष्ठ जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर शुभम भाटी, विकास मोहन, शेंकी त्यागी,कविता रानी, मोनिका शर्मा, पारुल निमेष एवम् अन्य सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।