चाकू से वार के बाद गांव में घुमाया था, चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड; नोएडा पुलिस कमिश्नर का एक्शन.
नोएडा के बरौला गांव में युवक को चाकू मारकर उसे बाइक पर बांधकर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा ऐक्शन लिया है. इस घटना में घायल व्यक्ति की बाद में मौत हो गई थी. मीडिया में मामला हाईलाइट होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को बरौला चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए. इसके साथ ही इसके साथ ही थाना सेक्टर 49 प्रभारी को भी बदल दिया है. अब अनुज कुमार सैनी को नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
पिता पर हमले के बाद से चल रही थी अदावत :
पुलिस के मुताबिक बरौला गांव में अनुज और उसका भाई नितिन रहते हैं. उनकी गांव में ही रहने वाले मेहंदी हसन से अदावत चल रही थी. एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा के मुताबिक मेहंदी हसन ने वर्ष 2018 में अनुज के पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में मेहंदी हसन के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज किया गया था. इसके बाद से अनुज बदले की आग में जल रहा था.
शनिवार देर रात गांव में हुई हत्या :
इस घटना के बाद से अनुज और मेहंदी हसन के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी. शनिवार देर रात 11 बजे दोनों एक बार फिर भिड़ गई. अनुज ने अपने चचेरे भाई नितिन के साथ मिलकर मेहंदी हसन पर चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि इसके बाद दोनों भाइयों ने उसे रस्सी से बांधकर बाइक से पूरे गांव में घुमाया. उसे तब तक घुमाया गया, जब तक उसकी जान नहीं चली गई.
https://hapurhulchul.com/?p=12206
वारदात के बाद कर दिया सरेंडर :
घटना के बाद दोनों भाई उसे लेकर चौकी के सामने पहुंचे और फिर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. घायल को बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद अब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का सख्त एक्शन लापरवाह पुलिसकर्मियों के लिए मिसाल माना जा रहा है.