गाज़ियाबाद में हाईअलर्ट के मद्देनजर स्टेशन पर चेकिंग करते अधिकारी
गाजियाबाद। प्रयागराज में तीन हमलावरों ने अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रदेश में हाईअलर्ट लगू है। सुरक्षा केमद्देनजर मंगलवार को जीआरपी व आरपीएफ अधिकारियों ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पैदल मार्च किया।
हमलावरों ने शनिवार रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हाईअलर्ट को लेकर मंगलवार दोपहर जीआरपी थाना प्रभारी अनुज मलिक और आरपीएफ आफिसर यशवंत सिंह सलूजा ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पैदल मार्च किया।
उन्होंने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहरी इलाके की सघन चेकिंग की। संदिग्ध दिखाई देने वाले यात्रियों के बैग व अन्य सामान की तलाशी ली गई। स्टेशन पर बिना किसी कार्य के घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई।
[banner id="981"]