जिलाधिकारी श्री मती प्रेरणा शर्मा ने किसान दिवस के अवसर पर
किसानो की समस्याओं का प्राथमिकता के अधार पर निस्तरित कराये-जिलाधिकारीहापुड़(सू0वि0)23 जनवरी 2024।जिलाधिकारी श्री मती प्रेरणा शर्मा ने किसान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों से किसानों की समस्याओं को प्राथमिकताओं में प्राथमिक रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए।
किसान दिवस में किसानों ने दुकानों द्वारा
किसान दिवस में जिलाधिकारी ने किसानों की विद्युत, सिंचाई, आवारा पशु, सफाई, भूमि पैमाइश, यूरिया वितरण एवं नैनो यूरिया, सड़क, योजनाओं का लाभ तथा अन्य संबंधित शिकायतोंको निर्धारित अवधि में समाधान करने को कहा। किसान दिवस में किसानों ने दुकानों द्वारा बाध्य रूप से नैनो यूरिया को खरीदने की शिकायत पर कृषि अधिकारी से कहा कि नैनो यूरिया प्रयोग मृदा उर्वरता तथा यूरिया की प्रभाविता के रूप में अच्छा है परंतु किसी भी दुकानदार द्वारा खरीदने की बाध्यता नहीं है
धौलाना में कृषि भूमि के ऊपर से विद्युत तार के
जिस पर जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी से सभी दुकानों को स्पष्ट निर्देश जारी करने को कहा। किसानो ने पटवारी द्वारा जमीनों के गलत पैमाइश पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से टीम बनाकर पैमाइश करने के निर्देश दिए साथ ही पैमाइश की सूचना संबंधित किसानों को भी देने को कहा। धौलाना में कृषि भूमि के ऊपर से विद्युत तार के गुजरने की बार-बार शिकायत पर भी विद्युत अधिकारी द्वारा तार नहीं बदलने पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि एक नियत या संभावित तिथि तय करके विद्युत तारों से संबंधित समस्या का निदान कराया जाना सुनिश्चित करें।
अतः उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें।
किसानो ने बैंक अधिकारी द्वारा किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने में अनावश्यक रूप से विलंब की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि किसानों को बैंक अधिकारी घुमाये नहीं तथा बैंक अधिकारी किसानों के लिए है ना कि किसान बैंक के लिए है अतः उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान लगभग कर दिया गया है हमारी कोशिश रहेगी कि नया गन्ना भुगतान भी समय से कर दिया जाए।
https://hapurhulchul.com/?p=12190#