अयोध्या धाम के एयरपोर्ट ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड
सोमवार को राम मंदिर की प्राण भव्य प्रतिष्ठा को लेकर लेकर पूरे देश की निगाहें अयोध्या पर टिकी रहीं देश की कई जानी मानी हस्तियां इस भव्य समारोह में हिस्सा लेने अलग-अलग एयरक्राफ्ट में अयोध्या के एयरपोर्ट पर उतरीं। नए बने एयरपोर्ट ने एक नहीं दो दो रिकॉर्ड बना डाले। इस तरह का रिकॉर्ड देश के प्रमुख दिल्ली या मुंबई एयरपोर्ट भी नहीं बना पाए हैं।
हवाई मार्ग से सीधा अयोध्या पहुंचने के लिए
दिसंबर 2023 से पहले हवाई मार्ग से सीधा अयोध्या पहुंचने के लिए कोई एयरपोर्ट नहीं था। अयोध्या जाने के लिए पहले लोगों को लखनऊ एयरपोर्ट जाना पड़ता था। वहां से सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या पहुंचा जाता था, लेकिन सोमवार को तमाम हवाई जहाज सीधे अयोध्या पहुंचे।
चेयरमैन संजीव कुमार के अनुसार
अयोध्या एयरपोर्ट के नाम पहला रिकॉर्ड यह है कि इसे बहुत कम समय में तैयार किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार के अनुसार, अयोध्या हवाई अड्डे को 20 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। एएआई ने 2022 के अप्रैल में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए 821 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई थी। हालांकि अभी बनाया गया टर्मिनल छोटा है, मगर भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। यह हवाई अड्डा अयोध्या शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है। अयोध्या एयरपोर्ट का पहला चरण 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है।
https://hapurhulchul.com/?p=12156
देश के चारों कोनों से जोड़ दिया
जबकि अयोध्या एयरपोर्ट के नाम दूसरा रिकॉर्ड है कि अयोध्या धाम एयरपोर्ट को तैयार होने के केवल 17 दिन के अंदर ही इसे देश के चारों कोनों से जोड़ दिया गया है। अब इस एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद से फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर को हुआ था और 17 दिन में चारों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी थीं। इतनी जल्दी चार शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होना अपने आप में रिकार्ड है। इसके अलावा इस अयोध्या एयरपोर्ट से खास बात यह भी जुड़ गई है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन कई नामी हस्तियों इस एयरपोर्ट पर उतरीं।
[banner id="981"]