युवक को दुबई भेजकर कागजात किए जब्त; 25 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप
Documents were seized after sending the young man to Dubai; Accused
of demanding extortion of Rs 25 lakh
Hapur:कोतवाली नगर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला आवास विकास निवासी दो युवकों ने एक युवक को दुबई भेजकर वहां उसके कागजात जब्त कर लिए। आरोप है कि आरोपी इसके एवज में परिजनों से 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। पीडि़त परिजनों ने एसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए मोहल्ला आवास विकास कालोनी निवासी अबरार अहमद ने बताया कि उसके मोहल्ले के दो युवक बेरोजगार लोगों को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर विदेश भेजने का कार्य करते हैं। इन दोनों ने उसके भाई शुऐब को परिजनों को बिना बताए 5 जनवरी को दुबई भेज दिया। दोनों युवकों में से एक युवक उसके भाई को दुबई भेजने से कुछ दिन पहले दुबई चला गया। जब इसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों युवकों से संपर्क साधा। लेकिन दोनों इधर उधर का बहाना बनाकर पीडि़त के परिजनों को टरकाने लगे।
14 जनवरी को दुबई से पीडि़त के भाई द्वारा फोन कर बताया गया कि उसके समस्त कागजात मोहल्ले के ही दोनों युवकों ने अवैध ढंग से अपने पास रख लिए हैं। आरोप है कि एक युवक मोहल्ले में रहकर व दूसरा दुबई में रहकर पीडि़त के परिजनों को उसके भाई को फर्जी मुकदमें में फंसाकर दुबई की जेल में भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं इसकी एवज में दोनों युवक पीडि़त के परिजनों से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। पीडि़त व उसके परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो 12 व 14 जनवरी को मोहल्ले के ही एक युवक ने उनके घर आकर गाली गलौच करते हुए अवैध ढंग से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी है। जिसके चलते पीडि़त व उसका परिवार अधिक भयभीत है।