सीएम डैसबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर अधिकारियो का व्यक्तिगत उत्तरदायित्त्व तय किया जायेगा -डीएम
Personal responsibility of officers will be fixed for poor ranking on
CM dashboard – DM
हापुड़ जिलाधिकारी ने योजनाओं के बेहतर करने के निर्देश दिए
हापुड़ जिलाधिकारी ने सीएम डैसबोर्ड पर जनपद की 62 वी रैंकिंग प्राप्त होने पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा प्रभावी अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए स्थापित सीएम डैसबोर्ड पर किसी भी विभागीय योजना की रैंकिंग खराब न आने पायें।
जिलाधिकारी ने कहा की पिछ्ले तीन माह से जनपद की रैंकिंग लगातार गिर रही जो योजनाओं के शिथिल क्रियान्वयन को दर्शाता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए आगामी माह में श्रेणी ए में हर हालत में लाने के निर्देश दिए।
निम्न रैंकिंग होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त
समीक्षा बैठक मे पशु चिकित्सा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कोऑपरेटिव विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक निर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा अन्य विकास विभागों के कार्यक्रमों की प्रगति सीएम डैसबोर्ड निम्न रैंकिंग होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि कुछ विभागीय योजनाओं की धीमी प्रगति से जनपद की रैंकिंग पर बुरा असर पड़ रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों का आइजीआरएस और जनसुनवाई मे खराब स्थिति है वह शिकायतों का त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें साथ ही बार बार की जाने वाली शिकायतों स्पेशल क्लोज कराया जाना सुरक्षित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से स्पेशल क्लोज की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए।
अधिकतर विभागों द्वारा नान टैक्स रिवेन्यू में निम्न रैंकिंग प्राप्त किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग की अधिकारियों से अपने मुख्यालय से बात करके निस्तारण करने के निर्देश दिए। कुछ विभागों द्वारा उनके मुख्यालय से अधिक लक्ष्य निर्धारण करने तथा गलत डाटा फीडिंग करने की जानकारी दी गई जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियो से मुख्यालय से पत्राचार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की गलती की वजह से जनपद की रैंकिंग खराब नहीं होनी चाहिए यदि इस माह खराब रैंकिंग प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
बैठक के दौरान मुख्य विकाश अधिकारी अभिषेक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।